भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दुस्साहस / मुकुटधर पांडेय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकुटधर पांडेय |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:27, 16 जून 2015 के समय का अवतरण

एक दिन की बात है, हे पाठकों
नोन की जब एक छोटी सी डली
सिन्धु के जल पूर्ण दुर्गम-गर्भ की
थाह लेने के लिए घर से चली
किन्तु थोड़ी दूर भी पहुँची न थी
और उसमें वह स्वयं ही घुल गई
रंग के मद में अहो पूरी रंगी
वे महा भ्रमपूर्ण आँखे धुल गई
कर बड़ा साहस चली थी वह झपट
सिन्धु के तल का लगाने को पता
वो सकल निज रूप-गुण को ही हरे
हो गई उसमें स्वयं ही लापता।

-सरस्वती, जनवरी, 1917