भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आम्बेडकर की सन्तान / जयप्रकाश कर्दम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश कर्दम |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:16, 1 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

हड्डियों का ढाँचा-सा दिखने वाला
'हरिया'
जानता है कि वह / रुग्ण नहीं है
उसे / श्रम और सन्ताप ने तोड़ा है
निस्तेज निरुपाय-सा पड़ा है
'हरखुआ'
जानता है कि वह / अक्षम अपंग नहीं है
वह / बर्बरता और बेबसी का
शिकार है
आँखों में आँसुओं के / समुद्र को छिपाए
सहमी-सिमटी सी—
'कृष्णा'
जानती है कि उसने
अपने जिस्म का सौदा नहीं किया
उसे / ज़ालिम दरिन्दों ने लूटा है
जेल के सीखचों के पीछे
छटपटाता, कसमसाता—
'मंगल'
जानता है कि वह / चोर-डकैत या हत्यारा नहीं है
उसे / झूठे केस में फँसाया गया है
यही था उसका अपराध कि
उसने उठायी थी
ज़ुल्म और शोषण के ख़िलाफ़ / आवाज़
नयी नहीं हैं ये घटनाएँ
सदियों से यही होता आया है
हरिया, हरखू और मंगल के साथ
नोचते रहे हैं
कृष्णा के ज़िन्दा जिस्म को
भेड़िए, हैवान!
दिन की दोपहरी में
नृशंसता के आग में
झोंके जा रहे दलितों और उनके
मासूम बीवी-बच्चों के
चीत्कार से
गाँव की भरी पंचायत के सामने
जबरन नग्न की जा रही युवतियों के—
बेबस विलाप से
काँपती रही हैं दिशाएँ
सिहरता रहा है इतिहास
पर—
हाय रे भारत महान
नहीं फटता किसी का कलेजा
नहीं दुखती किसी की आत्मा—
इन घटनाओं से
नहीं होता कोई विद्रोह
नहीं उठता यहाँ / न्याय, समता और भ्रातृत्व का
तूफ़ान
लेकिन आज
मंगल की छटपटाहट और आक्रोश
देने लगे हैं आभास—
कि आम्बेडकर की सन्तान अब और नहीं सहेगी—
ज़ुल्म और अत्याचार
नहीं रहेगी मौन
कृष्णा के आँसू / हरखू की बेबसी
हरिया के सन्ताप का लेगी हिसाब
तोड़कर अन्याय और शोषण की / जंज़ीरों को
रचेगी नया इतिहास!