भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम आधा टिकट / हेमन्त देवलेकर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त देवलेकर |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:48, 10 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

(डिंग फू के लिये)

हम आधा टिकट-
हम आधी सवारी?

गोदी किसी की भी
पूरी सीट हमारी
हम पूरी सैर, पूरे मज़े
हम आधा टिकट-
हम आधी सवारी?

हम पूरी खिड़की, पूरी रेल
हम पूरी नदी, पूरे खेत
हम पूरे पूल, पूरे बोगदे
हम पूरे पहाड़, पूरा आसमान
हम पूरी सैर, पूरे मज़े
हम आधा टिकट-
हम आधी सवारी?

हम पूरी पटरी, पूरी सीटी
हम पूरे जंगल, पूरी घाटी
हम पूरा उतार, पूरी चढ़ाई
हम पूरे स्टेशन
हम खाने-पीने की
पूरी-पूरी चीज़ें
हम पूरी सैर, पूरे मज़े
हम आधा टिकट-
हम आधी सवारी?

हम पूरी धूप, पूरी चाँदनी
हम पूरी हवा, पूरी धरती
हम पूरी छुट्टी, पूरी मस्ती
हम पूरा शोर, पूरा धमाल
हम पूरी सैर, पूरे मज़े
हम आधा टिकट,
हम आधी सवारी