भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चितुर-पितुर / हेमन्त देवलेकर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त देवलेकर |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:48, 10 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

(डुम्पु के लिये)

आड़ी-तिरछ़ी, गोल-चौकोर लकीरें
इनमें छुपी भाषा की तकदीरें

यह अनाम, अरूप, अजाना
ढेर जो चितरा है
दरअसल अनंत का बिंदुपन है
उद्गम है समुद्र का

इन्हीं में से
अंकुरित होंगे अक्षर
इन्हीं में से उभरेंगे अंक
चिन्ह इन्हीं से

वाक्यों के मोहल्ले में रहने वाले
किताब शहर के नागरिक, अक्षरों।
आओ देखो
तुम सब बचपन में ऐसे ही थे
अनाम, अरूप, अजाने,
सिर्फ़ गोल-गोल
आड़ी-तिरछी
उल्टी-सीधी लकीरें...