भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बच्चों की सोहबत में / हेमन्त देवलेकर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त देवलेकर |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:08, 11 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

घर की हर चीज़ व्यवस्थित रखी हुई है
पर चीज़ें ख़फ़ा हैं बहुत
इस करीनेपन से।

वे इंतज़ार में हैं कि बच्चे आएँ
और सारी सजावट कतरा-कतरा बिखेर दें
चीज़ें महज़ दिखावटीपन जीना नहीं चाहतीं।

बच्चे जो चीज़ों को मुक्त करते हैं
बंधी-बंधाई जगहों, चरित्रों और उपयोगिताओं से।

वे उनके दायरों को बनाते हैं- अंतरिक्ष
कंघी को गाडी बनाकर सरपट दौड़ाते हुए
उनसे नई-नई भूमिकाएं करवाते हैं
वे अपना विज्ञान स्वयं खोजने में तल्लीन
इसलिए उन्हें खिलौनों से खेलना कम
उन्हें खोलना ज़्यादा खेल भरा लगता है।

वे मचलते हैं उन चीज़ों के लिए
जिन्हें उनके डर से
छुपा दिया गया है
(उन चीज़ों के मुंह तो देखो
जैसे काले-पानी की सजा दी हो)
चीज़ेें उनके हाथों में जाना चाहती हैं
ताकि कोई नया नाम, नया काम और
जीने की कोई नई वजह मिल सके।

चीज़ें बच्चों की सोहबत में
भूल जाना चाहती हैं
अपनी तमाम निष्प्राणता।