भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"टिंगी डिंबू के लिए / हेमन्त देवलेकर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त देवलेकर |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:08, 11 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

सारे खिलौने
एक हठ को पकड़े
जीते हैं तेरे संग
कि बचपन की ओस को
भाप न बनने देंगे।

मगर जब तू तेरे पापा के
ढीलम-ढाले जूतों में
पिद्दे से पैर डाले
डगमगाती फिरती है घर भर,
उनके दाढ़ी का बुरुश
पीपल के लाल पत्तों जैसे
अपने गालों पर घुमाती है,
कभी-कभी
आईने में देखकर
उनके जैसी मुच्छी भी चितर लेती है

क्या तूने कभी जाना
कि जल्दी से बड़ी हो जाने की तेरी जिज्ञासा का
खिलौनों की कसम पर
क्या असर हुआ होगा?

कितनी ठेस पहुँची होगी उन्हें
जो जीते हैं
तेरे संग
तेरी परछाई बन
महज़ इसलिये कि तू
कभी जान न पाए
बचपन की क्षण भंगुरता
और चिरंजीवी बना रहे
तेरा-उनका चहचहाता साथ।

मगर
एक डर
सताता तो है उनको
कि जैसे-जैसे तू बड़ी होती जाएगी
वे छूटते जाएँगे
और एक दिन अकेले रह जाएँगे

यही सोच गुमसुम होते हैं वे
इसीलिये तेरी पलकों में
छुपकर सोते हैं वे।