भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रात गर हूँ / वीनस केसरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीनस केसरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:04, 11 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

रात गर हूँ,
फिर सहर हूँ

हसरतों की,
रहगुज़र हूँ

मैं ही तेरा,
मुन्तज़र हूँ

सच कहा था,
दर -ब- दर हूँ

संग वालों,
फल शज़र हूँ

खुल के कह-सुन,
मोतबर हूँ

खुद में उलझा,
राहबर हूँ