भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कोरा कागज़ / लोकमित्र गौतम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लोकमित्र गौतम |अनुवादक= |संग्रह=म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:26, 13 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

तुमने कहा मेरी हंसी बहुत सुंदर है
मैं हंसता हूँ तो लगता है जैसे थाल में सजे मोती बिखर रहे हों
मैं हंसता हूँ तो लगता है जैसे सितारे झिलमिला रहे हों
मैं हंसता हूँ तो लगता है जैसे झरने गुनगुना रहे हों
ये सब सुनकर मैं अचकचा गया
कुछ सूझ ही नहीं रहा था कहूँ क्या
यह जुबान छीन लेने वाली तारीफ थी
मेरा पोर पोर भीग गया
गला रुंध गया
तुम्हारी तारीफ के नशे में निहाल हो गया
हालांकि मैं जानता था
ये झूंठ है
मेरी हंसी खूबसूरत नहीं है
लेकिन तुमने तारीफ की तो भला सच्चाई की परवाह कौन करता
सच्चाई को मैं एक बुरे सपने की माफिक
दिमाग से दफा कर दिया
तुम्हारी तारीफ की यह कौंध दिल के कोरे कागज में
हमेशा हमेशा के लिए दर्ज हो गयी
मैं गुमान से भर गया
मैं आसमान में तैरने लगा
मैं जमीन में चलना भूल गया
हालांकि दिमाग के किसी कोने में दुबका खड़ा सच
अब भी मुझे इशारे कर रहा था
... और मेरी नासमझी पर कंधे उचका रहा था
  जैसे हर तरीके से समझा रहा हो
 कि मेरी हंसी जादुई नहीं है
मगर बेचारे सच की तब सुनने वाला कौन था?
 मगर आज जब झगड़े में तुमने कहा
खुद को देखा है कभी कैसे लगते हो?
तो मैं सन्न रह गया...और सच मुस्कुरा रहा था
मेरी परवाह किये बिना पूरी निर्लज्जता से
समझ नहीं आ रहा था खीझूं
खुद पर तरस खाऊं या सच पर गुस्सा होऊं
मैं सिर्फ झेंप रहा था
स्त्रैण हो गयी थी तमाम बेफिक्री
कामना कर रहा था उन पलों में सीता की तरह
काश! धरती फट जाती....
मैं जानता हूँ तुमने ये गुस्से में कहा है
सफाई न भी दो तो भी सच यही है
मगर इसे गुस्से में कहा है
तो तारीफ भी तो प्यार में ही की थी
अगर ये सच नहीं है तो वो भी तो सच नहीं था
दरसल समस्या सच या झूठ कि है ही नहीं
समस्या है कोरे कागज की
दिल का ये कोरा कागज
सिर्फ एक बार और आखिरी बार ही कोरा रहता है
एक बार इस पर कुछ दर्ज हो जाये
तो फिर वही दर्ज रहता है
सालों साल जीवन भर
इसे खुरचने या मिटाने का कोई हुनर नहीं है
कोई रबर नहीं है
खुर्चो तो खुरदुरा हो जाता है
रगड़ो तो काला हो पड़ जाता है
कोरे कागज में जो दर्ज हो जाए
उसे मिटाने या छुपाने का कोई जतन नहीं है
इसलिए बस एक गुजारिश है
अगर मुझसे प्यार करती हो
 [ ...और मैं जानता हूँ करती हो ]
 तो बस इतना करना
 कभी सॉरी मत कहना
यह नाराजगी का अपमान होगा
मैं दो दो अपमान नहीं झेल सकता
बड़ी मुश्किलों से
सच से नजरें मिलाना सीख रहा हूँ