भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जन्म-दिन का गीत / शेरजंग गर्ग" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेरजंग गर्ग |संग्रह= }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:26, 14 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

जन्मदिन आपको मुबारक हो,
आपका नाम आसमाँ तक हो।

हर ख़ुशी आपके चरण चूमे
और आँगन में रोशनी झूमे,
काम भी यादगार लायक़ हो
जन्मदिन आपको मुबारक हो।
आपका नाम आसमाँ तक हो !

दर्द शरबत समझ के पी जाएँ
चाँद-तारों की उम्र जी जाएँ,
कोई बाधा कहीं न बाधक हो
जन्मदिन आपको मुबारक हो।
आपका नाम आसमाँ तक हो !

सबकी आँखों के आप हों तारे
आप हों प्यार से अधिक प्यारे,
हर जगह आप ही की रौनक़ हो
जन्मदिन आपको मुबारक हो।
आपका नाम आसमाँ तक हो !