भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कौन / सूर्यकुमार पांडेय" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:57, 15 जुलाई 2015 के समय का अवतरण
रंग-बिरंगे चित्र बनाये
मैंने अपनी कॉपी में,
लेकिन तितली के पंखों पर
सुन्दर चित्र बनाता कौन?
नीली स्याही से मैंने
दावात भरी यह नन्हीं-सी,
लेकिन सागर में पानी
नील-नीला भर जाता कौन?
मम्मी ने पहनाये मुझको
साफ़-धुले उजले कपड़े,
लेकिन आसमान को, बादल
के कपड़े पहनाता कौन?
पापा आते हैं स्कूटर से
अंकल पैदल आ जाते
लेकिन सुबह-सुबह गाड़ी से
सूरज को पहुँचाता कौन?
सुन अलार्म मम्मी उठती हैं
दीदी रोज़ जगाने पर,
लेकिन नन्हीं गौरैया को
आकर सुबह जगाता कौन?