भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"लू / सूर्यकुमार पांडेय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:02, 15 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

सनन-सनन चलती है लू,
सबको ही खलती है लू।
तेज़ हवा की शैतानी,
सूरज की ग़लती है लू।
मूँग सभी की छाती पर
गर्मी में दलती है लू।
लाल कोयले-सी हर पल,
भट्ठी में जलती है लू।
पेड़-मकानों के तन पर,
गरम धूल मलती है लू।
गर्मी से पलती है लू,
सबको ही छलती है लू।