भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम्हारी याद / सिया सचदेव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव |अनुवादक= |संग्रह=अभी इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:38, 22 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

कहाँ है नींद आँखों में
पटकती सर उदासी है
सितम की खाक़ से लिपटी
थकन है बदहवासी है

मेरे आँसू भिगोते है
मेरा तकिया मेरा बिस्तर
चले ये नब्ज़ भी मद्दम
तवाज़ुन में नहीं धड़कन
तुम्हारे बाद से अब तक
तो मेरा हाल है बद्दतर

नहीं जो साथ तू मेरे
मुझे हर पल लगे सदियां
बड़ी मुश्किल से कटती है
उदासी में मेरी घड़िया

मैं इतनी क्यूँ परेशां हूँ
 हुई है भूल ये कैसी
 जमी है आईने पे
 कब से मेरे धूल ये कैसी

समझ में ये नहीं आता
नहीं जिससे कोई नाता
वो क्यूँ कर याद आता है
वहीं क्यूँ दिल को भाता है

मैं बेख़ुद सी ही रहती हूँ
मुझे कुछ होश आने दो
उसे मत याद आने दो
ख़ुदाया भूल जाने दो