भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कौन / मंजुला वीर देव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मंजुला वीर देव |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

18:05, 16 सितम्बर 2015 का अवतरण

फूलों को किसने सिखलाया मधुर-मधुर मुस्काना?
कोयल को किसने सिखलाया मीठा-मीठा गाना?

कौन सूर्य को चमकाकर हरता जग का अंधियारा?
कौन रात को भर देता है चंदा में उजियारा?

किसने ज्योति भरी तारों में, पेड़ों में हरियाली?
रोज सवेरे फैला देता कौन पूर्व मंे लाली?

किसने सिखला दिया हवा को सर-सर-सर-सर बहना?
किसने सिखलाया पर्वत को शीश उठाए रहना?

किसकी कला दिखाई पड़ती झरने के झर-झर में?
किसकी झाँकी झलक रही सागर की लहर-लहर में?