"माँ है नदी / असंगघोष" के अवतरणों में अंतर
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असंगघोष |अनुवादक= |संग्रह=समय को इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:03, 13 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण
सदियों से
यहाँ पड़ी इस नदी को
इस तरह समेटो मत
पड़ी रहने दो यूँ ही
जैसे पड़ी है यह
तुम्हारे पुरखों के जमाने से
जिनका नाम भी
तुम्हें नहीं मालूम,
अब कोई
जागा भी नहीं आता
सिर पर ढोते हुए
तुम्हारे पुरखों का हिसाब
फिर तुम क्यों उठा रहे हो
इस नदी को
अपने सिर
तुम जागा तो नहीं हो
यहीं पड़ी रहने दो मूर्ख
इसकी रेत में समाए हैं
तुम्हारे पुरखों की हड्डियाँ-राखड़ के कण
और जो चमक देख रहे हो किनारे पर
वह उनकी आँखों की महीन किरचें हैं
जो बिखर कर फैल गई हैं,
समेट सको तो
समेटो अपनी पोथी-पुराण
रफा-दफा हो जाओ यहाँ से
यह नदी मेरी है,
इसकी रेत मेरी है,
इसका पानी मेरा है,
इसका किनारा मेरा है,
इसका उफान मेरा है,
इसका विस्तार मेरा है,
इसका जीवन मेरा है,
यह मेरी जीवन रेखा है,
मेरी माँ है नदी।