भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तीन गुल्ली / असंगघोष" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असंगघोष |अनुवादक= |संग्रह=समय को इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:08, 13 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

इस चौक में
कभी रही होंगी
तीन गुल्लियाँ
तभी तो
यह कहलाता
तीन गुल्ली
अब एक भी गुल्ली
दिखाई नहीं देती
यह गुल्ली हैक्या
कोई नहीं जानता
बस तीन गुल्ली है
तीन गुल्ली माने
सागर तरफ जाने का
रोड मिलता है जहाँ
वही जगह है
तीन गुल्ली,
लेकिन एक भी गुल्ली वहाँ
कभी दिखाई नहीं देती
जात-पांत की तरह
यह भी छिप गई है कहीं
या काट ली गई होगी
कालान्तर में महुआ पीते-पीते
पर अब कौन जानता है
गुल्ली को
उसके नाम को
उसके परिणाम को
इसी चौराहे के पास खुले ठेके पर
महुआ भी सरकार ही बेच रही है
फिर भी चौराहे का नाम तीन गुल्ली ही है
वहाँ नहीं है अब कोई पेड़ गुल्ली का
हाँ एक तरफ किनारे पर
बूढ़ा पीपल जरूर खड़ा है
जिसके नीचे बैठता था मोचीराम
करने जूतों की सिलाई
फिर क्यों कोई
इसका नाम बदल कर
पीपल या बोधि-चौक नहीं रख देता,
कहने को यहाँ सियाराम है
राधेश्याम-सियाराम है
जो बनाते हैं दूध का हलुआ
हाथोहाथ बिक जाता है यह हलुआ
बताओ दूध का भी हलुआ बनता है
हाँ!
यहाँ कहते तो सभी यही हैं
ज्यादा कुरेदो तो कहने लगते हैं
हलुआ मतलब कलाकंद
तब भी चौक का नाम
सियाराम राधेश्याम चौक नहीं
कलाकंद चौक नहीं
हलुआ चौक नहीं
बोधिवृक्ष चौक भी नहीं
मोचीराम के नाम पर तो हर्गिज नहीं
बस ‘तीन गुल्ली’ है
खामख्वाह
मैं भी मरा जा रहा हूँ
इसके नाम पर
कोई अमर नेता तो मरे
तब ही रख देंगे
तीन गुल्ली की जगह
उस नेता का नाम।