भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अपने आँसू लौटा लो / श्यामनन्दन किशोर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्यामनन्दन किशोर |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:39, 27 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण
आँसू को तुम तोल सकोगी?
अपनी पलकों पर क्या मेरे
आँसू को तुम तोल सकोगी?
नापा गया किरण के कर से
धीर समुन्दर का कब पानी?
बता सकी कब जलन बादलों
की बिजली की क्षणिक जवानी?
मेरी अकथ व्यथा को क्या तुम
तुतले स्वर से बाल सकोगी?
क्या पहचाने निशा उषा-
अधरों पर बलिदानों की लाली?
बाँध सकी कब ज्योति-धार को
अपने बन्धन में अँधियाली?
अपने अज्ञानों से मेरा
क्या रहस्य तुम खोल सकोगी?
जो न भुला दे सुध-बुध तन की
वह जादू से भरा गीत क्या?
मैं न मानता प्रीत, कि जिसमें
हृदय सजग हो हार-जीत का।
अपनी चेतनता से मेरी
दुर्बलता ले मोल सकोगी?