भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आत्मज्ञान / श्यामनन्दन किशोर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्यामनन्दन किशोर |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
01:54, 27 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण
किस नयन के नीर हो तुम?
याद बनकर जो सताये,
कौन वह बेपीर हो तुम?
ग्रीष्म के इस सजल घन पर
चातकी का ध्यान कैसा?
आज पतझर के विपिन में
कोकिला का गान कैसा?
कसक में अनुभूति भर दे,
कौन वह मृदु तीर हो तुम?
दूर की तुम बाँसुरी हो,
मैं विजन का भ्रान्त राही!
दूर की तुम चाँदनी, पर
मैं कुमुद लघुताल का ही!
अलग रहकर भी बँधा हूँ,
क्या अजब जंजीर हो तुम!
वेदना की आँच में गल
बह रहे हैं स्वप्न कितने!
अश्रु की इस आरसी से
झाँकते अरमान अपने!
अब समझ पाया कि मेरी
ही मुखर तस्वीर हो तुम!
(15.5.48)