भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तुम्हारी याद / श्यामनन्दन किशोर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्यामनन्दन किशोर |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
01:55, 27 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण
जब याद तुम्हारी आती है,
वेदना तार पर अन्तर के प्रिय मधुर, करुण कुछ गाती है!
आँखों में तब लहरी चंचल
उठती प्रतिपल, गिरती प्रतिपल!
बस मैं दोनों की सुन्दरता
चुप-चुप देखा करता केवल!
प्रतिदिन रे मेरी सिसक-सिसक बुलबुल पगली सो जाती है!
जाता कर हृदय शून्य, दृगभर
मेरे इस जीवन का जलना!
है चाह रहा शीतल होना
प्रिय आँसू का त्योहार मना!
उस पार क्षितिज से जीवन के रह-रह ध्वनि मधुर सुनाती है!
(24.4.49)