भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जब तक माँ है / रंजना जायसवाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:20, 8 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण
माँ के आते ही
लौट आता है मेरा बचपन
मेरे असमय सफेद होते बालों
और झुर्रियाते चेहरे को देख
वह चिन्तित हो जाती है
और गठिया का दर्द भूलकर
बनाने लगती है
शुद्ध घी में गोद और मेवे के लड्डू
पिलाने लगती है ज़बरदस्ती
बादाम मिला मलाईदार दूध
झुँझलाती है बहू पर
जो नहीं रखती
उसके फूल से बेटे का ध्यान
जब खुश होती है
सुनाती है किस्से
जिसमें नन्हा राजकुमार
मैं ही होता हूँ
उस वक्त उसकी आँखों में
शैतानी से मुस्कुराता है
मेरा बचपन
जब तक माँ है
नहीं मर सकता
मेरा बचपन।