"विस्थापन / रेणु मिश्रा" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेणु मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:56, 9 फ़रवरी 2016 के समय का अवतरण
अपनी धरती पर ही
विस्थापन का दंश सहता
काले कीचट कपड़ों में लिपटा
कोयला निकालता आदमी
खोजता है
अमावस की रात सी अंधेरी खदान में
पूर्णिमा के चाँद सा गोल
रोटी का टुकड़ा
कमज़ोर हाथों से करता है
बार-बार हथौड़े की चोट
धरती के सीने पर
क्योंकि उसे याद आता है
भूख से बिलबिलाते अपने बच्चों का चेहरा
जिनके पेट में दहक रही है
सदियों से जलती कोयले की अंगीठी
लेकिन बस, नहीं है तो
अदहन देने के लिए मुठ्ठी भर अनाज
दिन भर की मेहनत के बाद
मिलती है उसे
पलकों पर झर-झर के उतरती
कोयले की धुंध वाली सफ़ेद साँझ
और, उसके हाथों पर रख दी जाती है
लाचार सी आधी-पौनी दिहाड़ी
जो अपने मालिक से
जिरह करने में भी सहमती है
काले कोयले के काले धन से
उजले हो जाते हैं सफ़ेदपोश
और छोड़ जाते हैं
कोयले की कालिख
उसके हाथों की लक़ीरों में
धरती की गोद में जाकर भी
भूखा ही रहा आदमी!!