भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"वह तो चली गई / निदा नवाज़" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=अक्ष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:28, 12 फ़रवरी 2016 के समय का अवतरण
आह
वह रूठ के कहाँ चली गई
चुपके से कहां चली गई
उसका जि़ाक्र अब
केवल एक सुंदर स्वप्न लगता है
उसकी स्मृति अब
एक मनोहर अतीत बन गया है
जब से पुर्खों से उसका नाम सुना
तब से अक्सर सोचता हूँ
कैसी रही होगी
मोहिनी सी सूरत
पवन सी कोमल
पानी सी निर्मल
पर हाय वह तो चली गई
शरमाई होगी
भूखों के खली पेट देखकर
निर्धनों के नंगे शरीर देखकर
न्याय के हाथ में कशकोल देखकर
डर और गबरा गई होगी
विष बुझे बाणों को देखकर
बेचैन हो गई होगी
फिलस्तीन के बच्चों की
चीत्कार सुनकर
श्वेत अफ्रीकियों के
अत्याचार देखकर
उकता गई होगी
लोहे की मशीनों को देखकर
रोबोट को देखकर
सहम गई होगी
लगता है सदैव के लिए
चली गई
केवल अपना नाम छोडकर
चार अक्षरों का
एक खोखला शब्द
जिसे कहते हैं
मानवता।