भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मछलियाँ और सांप / निदा नवाज़" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=बर्फ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:55, 12 फ़रवरी 2016 के समय का अवतरण

उसने तो पत्थर उछाले
और देखा
बनते और फैलते दायरों को
उस ने यह तो नहीं देखा
कि हर दायरा
सरोवर की उस पोखर में जाता है
जहाँ रंगीन मछलियां रहती हैं
बड़ी और छोटी मछलियां...

बड़ी इच्छा हमेशा
छोटी इच्छा को खा जाती है
मन पोखर के निकट ही
वे सांप भी रहते हैं
काले भूरे सांप
मछलियों को दायरों में
बन्द नहीं किया जासकता
न ही मरोड़ी जा सकती हैं
साँपों की गरदनें
मछलियां और सांप
एक जैसे होते हैं
एक ने विष के अर्थ को
रंगों में बदल दिया है
और दूसरे ने उसको
बुद्धि के निकट पाल रखा है

हम मछलियों को पालते हैं
साँपों के निकट रहते हैं
इसी लिए
हमारी आँखों के सरोवर पर
कभी उभर आती हैं
रंगीन मछलियां
और कभी
काले भूरे सांप.