भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुझको प्रकाश दे दो / विमल राजस्थानी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:29, 19 फ़रवरी 2016 के समय का अवतरण

मुझको प्रकाश दे दो
अपने करुण नयन का मुझको प्रकाश दे दो
मुझको प्रकाश दे दो
छाया घना अंधेरा, प्रभु! दूर है सबेरा
डाले हुए है ”षट-रिपु“ औ’ ”अष्ट पाश“ घेरा
अपने अरुण अयन का टुक भ्रू-विलास दे दो
मुझको प्रकाश दे दो
अपने करुण नयन का मुझको प्रकाश दे दो

प्रभु! रोम-रोम में शुभ, शुचि भक्ति-भाव भर दो
पद-पù पर निछावर श्रद्धा अजर-अमर दो
अपने विराट मन का शाश्वत विकाश दे दो
मुझको प्रकाश दे दो
अपने करुण नयन का मुझको प्रकाश दे दो

प्रभु मुक्त-हस्त से, हँस, करुणा लुटा रहे हैं
भव-सिन्धु-संतरण को तरणी जुटा रहे हैं
दुर्भाग्य हाय! माया के क्रीत-दास बनकर
भव-चक्रवाल में पड़ हम छटपटा रहे हैं
तुम कोष हो कृपा के, सागर क्षमा-दया के
शत-दल कमल-सुमन का हिम-हेम-हास दे दो
मुझको प्रकाश दे दो

अपने करुण नयन का मुझको प्रकाश दे दो
अपने विराट मन का शाश्वत विकाश दे दो
मुझको प्रकाश दे दो

-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 1960