भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्राणों का दीप / विमल राजस्थानी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:37, 19 फ़रवरी 2016 के समय का अवतरण

ज्योति से निज घर-आँगन लीप
जल रहा है प्राणों का दीप
जूही के कुंजों में चुपचाप
नयन में स्वर्णिम सपने पाल
विभा रानी की सुरभित साँस
यत्न से उर में सँजों-सँभाल

अश्रु की मोहक मदिरा पिये
किसी के जीवन-कुंज-समीप
जल रहा है प्राणों का दीप

झूमती आती मलय बयार
चूम लौ को दे जाती प्यार
झिमिर-झिम झुक-झुक आते मेघ
सौंप जाते आँसू दो-चार

अँधेरी रात, किसी के लिए
जल रहा तिल-तल तरुण प्रदीप
जल रहा है प्राणों का दीप

-आकाशवाणी के पटना केंद्र से प्रसारित
23.5.1940