भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चमकी आँखों में हरियाली / विमल राजस्थानी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:43, 19 फ़रवरी 2016 के समय का अवतरण

लो बीत गया दिन एक और
लो बीत गयी फिर रात एक
बातें तो अभी बहुत लेकिन-
पूरी न हुई पर बात एक

चमकी आँखों में हरियाली
जीवन सपनों पर पला किया,
मन का दीपक तन-दोवट पर-
तिल-तिल कर पल पल जला किया

हम कोरी बातों में उलझे
बस, खिड़की से झाँकते रहे
देहरी चूम कर लौट गयी
फिर साँसों की बारात एक

रच कर हथेलियों पर हमने
मेंहदी की दो दिन की लाली
फूले मन ही मन समझ कि
बस, ऊषा पा ली, संध्या पा ली

पर जब तूफान उठा, घिर-
गयीं घटाएँ जब काली-काली
बदनाम हुई किस्मत पाकर
पछतावे की सौगात एक

-25.7.1975