भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"डर रहा हूँ / विमल राजस्थानी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:51, 19 फ़रवरी 2016 के समय का अवतरण

डर रहा हूँ आँसुओं की इस उफनती भीड़ में मृदु-
वेदना की गीत जननी व्यंजना ही खो न जाये

गीत जो मेरे अधर पर धर दिये तुमने सजा कर
भाव गीतों के भरे मन में ठुमुक पायल बजा कर
सृष्टि का संताप सारा जो हृदय में हैं समेटे
वेदना की मूर्छना के वे सरल सुकुमार बेटे

भय मुझे है कौन फिर मेरी व्यथा पर कान देगा
सिसकियों के शोर से बहरे कहीं वे हो न जायें

प्रेम का इतिहास लपटों से लिपट कर रो रहा है
लाश अपनी ही स्वयम् विश्वास काँधे ढो रहा है
शब्द-कोशों में प्रणय के अर्थ सार छù-वेशी
प्रीति-शव विरहांक में लेटा युगों से मुक्त-केशी

दिल धड़कता है-प्रणय के शेष स्मृति दंश दाहक
काल की जलती चिता के अंक में थक सो न जायें

-19.1.1976