भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जबसे नींद टूटी है / अनिमेष मुखर्जी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिमेष मुखर्जी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:52, 22 मार्च 2016 के समय का अवतरण
जबसे नींद टूटी है
स्वप्न की तलाश में हूँ
पार्थ हूँ महासमर का
कृष्ण की तलाश में हूँ
मन में छिपा रावण
रोज़ सर उठाता है
थोड़ा-सा राम मैं भी हूँ
मगर
मन-ही-मन
किसी विभीषण की तलाश में हूँ।