भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"एक प्याली चाय / वत्सला पाण्डेय" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वत्सला पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:10, 7 जून 2016 के समय का अवतरण
एक प्याली चाय
दोस्तों के साथ हो, तो गप्पे हो जाती है
एक प्याली चाय
नाते दारों के साथ हो तो घर के मसले हल हो जाते है
एक प्याली चाय
ऑफिस की टेबल पर हो तो फाइलें निपट जाती है
और एक प्याली चाय
तुम्हारे साथ हो तो, मैं सब कुछ भूल जाती हूँ
दिनभर की पीड़ा, चिंता और थकन
एक प्याली चाय...