भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हुआ सबेरा / प्रदीप शुक्ल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह=अम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:11, 14 जून 2016 के समय का अवतरण

किरनों ने कुण्डी खटकाई
हुआ सबेरा
सूरज ने दुन्दुभी बजाई
हुआ सबेरा

अलसायी सी
रात उठी
घूँघट झपकाये
तारों की बारात कहीं
अब नज़र न आये
पूरब में लालिमा लजाई
हुआ सबेरा

हरी दूब पर
एक गिलहरी
दौड़ लगाये
सूरजमुखी खड़ी है लेकिन
मुँह लटकाये
ओस बूँद से कली नहाई
भोर हो रही
जूठे बासन
बोल रहे
चौके के भीतर
कल का बासी दूध
जा रही बिल्ली पीकर
मुँह पर उसके लगी मलाई
हुआ सबेरा

ले आया
अखबार
दाल के भाव घरों में
हम अपनी ही बात
ढूँढते हैं ख़बरों में
आओ, दो कप चाय बनाई
हुआ सबेरा