"अंजुरी भर नेह / अर्चना कुमारी" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना कुमारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:10, 16 जून 2016 के समय का अवतरण
त्वचा की झीनी परत के भीतर
हरी रक्तवाहिनियों में
बसा लाल रंग
स्वाद में नमकीन होता शायद
सुना है रहती है एक दुनिया
समन्दर के भीतर भी
आजमाऊँगी किसी दिन सूक्ष्मदर्शी
मुझे नमक में मीठे की तलाश है
निशा के गहरे पहर के कण्ठ में
जाने कौन सी हवा जबरन कब्जा करती है
सुरसुराहट उपजती है
मर जाती है नींद अल्पायु में
कमरे कोई हलचल नहीं है सपनों की
न दीवारों पर है परछाई
पानी पीकर ठंढाई देह एक किनारे पड़ी
टहलती है खुद में ही
यादों की चहलकदमी की आहट
पंखे की हवा कम कर दे शायद
खुली खिड़कियों से दिखता है
किताबों में उलझा उदास चेहरा कोई
ठीक दो बजे गूँजती है एक अावाज़
जिसके दाँतों तले दबी है टीस
तल में पीर छुपे नीर के
मुस्कान के रहस्यों में
कि कब रहता है बुरा हाल मेरा
लौटकर अपने हाल पर
उसके मन की माला में
मोतियाँ पिरोती हूँ
जाने क्या पीसती हूँ चक्की में
जाने क्यों रोती हूँ
दुनिया के दीर्घायुष्य में
अल्पायु मैं
जाने कब अकाल मृत्यु प्राप्त कर गयी
अंजुरी भर नेह लिए
तुमसे/तुम्हारे लिए॥