भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"किनारे की चट्टान (कविता) / पवन चौहान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन चौहान |अनुवादक= |संग्रह=किनार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:08, 8 अगस्त 2016 के समय का अवतरण

समुद्र की लहरें
हटाना चाहती हैं किनारे की चट्टान
करना चाहती हैं अपना विस्तार
तीव्रतम वेग से टकरातीं हैं हर बार
भिड़कर चट्टान से
बिखर जाती हैं छोटी-छोटी बूँदों में
जैसे टूटता है कांच टुकड़े-टुकड़े
कुछ हो जाती हैं गुम यहाँ-वहाँ
किनारे की रेत पर
षेश फैल जाती हैं चट्टान पर लावारिस-सी

भिड़ंत से खिलता है लहरों का यौवन
पाती हैं असीम सौंदर्य
इसके असूत खड़ी चट्टान
सहती है सब हँसकर
जैसे बच्चे की नादानी सहती है माँ

किनारे पर बैठा कवि
देखता है सब
लहरों का उन्माद
चट्टान की सहनशीलता
समुद्र से टकराने का हौंसला
उसकी दृढ़ता, आत्मविश्वास


वह भी होना चाहता है चट्टान
किनारे वाली चट्टान