"अन्तर्द्वन्द / पवन चौहान" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन चौहान |अनुवादक= |संग्रह=किनार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:37, 8 अगस्त 2016 के समय का अवतरण
यह दौर
चल रहा है लगातार मेरे साथ
मेरा साया बनकर
मेरी हर कमजोर नब्ज को
अंदर और बाहर दोनों किनारों से
दबाता हुआ बेरोकटोक
बिना किसी डर के
भाग रहा हूँ मैं अब
इस परछाई से
दूर, बहुत दूर
अपने आप को बचाता हुआ
गम के सैलाब को धकेलता
अपने घर से बाहर
(2)
लगता है जैसे रचा लिया गया हो
चक्रव्यूह
सिर्फ और सिर्फ मेरे लिए
कई आधुनिक हथियारों से लैस मैं
स्वंय को पा रहा हूँ असमर्थ
घिरता ही जा रहा
हर बार एक नए घेरे में
नई चुनौतियों के साथ
खुद को जोड़ता-तोड़ता
और यहां से वहां भागता
अब जैसे टूटने लगा है भ्रम
होने लगा हूँ मैं क्षीण
धीरे-धीरे
पल-पल
नई बिमारियों से जूझता हुआ
कसता चक्रव्यूह का घेरा
तोड़ रहा है हर उम्मीद
समझ आ रही है अब
डाक्टरों की झूठी तसल्ली
और उनके खर्चों का हिसाब भी
लेकिन जारी है कोशिश
तोड़ने को घेरा
शायद इस बार
जरुर होऊंगा आजाद मैं