"माँ बकती है / पवन चौहान" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन चौहान |अनुवादक= |संग्रह=किनार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:26, 9 अगस्त 2016 के समय का अवतरण
बेशक
माँ बकती है
खूब बकती है
पड़ोसियों को
अपनों को भी
मुझे लगता है बुरा
बहुत बुरा
पर क्या गलत करती है वह
अगर आता है गुस्सा उसे
अपने सास-ससुर पर
इस बात के लिए कि
नहीं मिला उसके परिवार को
उनके हिस्से का
पुश्तैनी जमीन का टुकड़ा अभी तक
उसके बाल पकने तक भी नहीं
बिना किसी गलती के
बकती है वह
सड़क के साथ बनने वाली कूल्ह में
बेबजह टांग अड़ाने वालों पर
गहने बेचकर खरीदे
उसके जमीन के टुकड़े पर
अपना हक जमाने वालों पर
माँ बकती है
देवर-ससुर को
पिता की गैरहाजिरी में
मारा था जिन्होने लात-घुसों से उसे
उसके भ्रूण को भी
माँ हमें भी बकती है
बहुत बकती है
हमारी बदमाशियों, फिजूलखर्ची
और हमारी गैर जिमेदाराना हरकतों पर
पर
मैं अब बड़ा हो गया हूं
जान गया हूं रहस्य
माँ के गुस्से का
अब नहीं लगता बुरा मुझे
माँ के बकने पर।