भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अनकहा / निधि सक्सेना" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निधि सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
05:08, 6 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण
अक्सर आते जाते
एक रवायत की तरह तुम मुझसे पूछते हो
कैसी हूँ मैं?
और मैं एक आदत की तरह मुस्कुराकर जवाब देती हूँ
अच्छी हूँ...
मैं नहीं बता पाती
कि अभी अभी आँखों में चाँदनी का तिनका चुभा है...
कि अभी अभी आईने से नज़र चुराई है...
कि अभी अभी मैं खुद खुद से उलझी हूँ...
कि अभी अभी दुपट्टे में न जाने कितनी गिरह बांधी हैं...
कि रात चाँद उतरा था दरीचे से
हमने साथ इंतज़ार किया सुबह का...
कि काँच चुभा है पाँवो में
उम्मीद का कांसा टूटा था कल...
मेरी मुस्कराहटों के पीछे की कहानियाँ
अनबूझी और अनकही है
और तुम्हारे पूछने और मेरे कहने में
सदियों के फासले हैं...