भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सुबह-सुबह / नीता पोरवाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीता पोरवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
02:04, 22 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण
इश्श...
सुबह-सुबह
सड़कों पर जाना तो
ज़रा दबे पाँव जाना
सड़कें
रात के अबोलेपन से
उकताई
इस समय
मगन हो सुन रही होती हैं बातें
स्कूल जाते बच्चों की
वे निहारती हैं
रंग-बिरंगी पोशाकों में
जगह-जगह
बस का इंतजार करते
बच्चों को
साथ ही
जल्दी-जल्दी
तैयार भी होती जाती हैं
सड़कें
देखना
अभी बस आएगी
तो बस में बच्चों के साथ
दबे पाँव
सड़क भी चली जायेगी