भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रेम / नीता पोरवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीता पोरवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:55, 22 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण

क्या होते हैं प्रेम में हम
रेशमी कीड़े की तरह जब
बुन लेते हैं इर्द गिर्द अपने
एक खूबसूरत कूकून?

क्या होते हैं प्रेम में हम
सीख लेते है बखूबी जब
सफ़ेद रंग को प्रिज्म से सतरंगा देखना
सिर्फ खुद को खुशियाँ देने के लिये?

क्या होते हैं प्रेम में हम
आँखे मूंदे पलकों की कोरों में मुस्कुराते
खोल रहे होते हैं आहिस्ते किताब के
मुड़े तुडे कोने, हकीकत की जमीं से दूर?

शायद अपने सिवाय
हम कभी नहीं होते किसी के प्रेम में...