भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दूरियाँ / नीता पोरवाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीता पोरवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
03:02, 22 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण
नहीं खत्म होती कुछ दूरियाँ
एक लंबे अरसे इत उत
भरपूर जोश में भागते हुए या
रफ़्ता रफ़्ता क़दम बढाने के वावजूद
जस की तस ही रहती हैं
दूर से आँख मिचौली खेलती दूरियाँ
और फिर किसी एक अलसुबह
खिडकी की झिर्री से दबे पाँव रास्ता बना
उनींदे चेहरे को चुकमुक ताकती
पलकों से खेलती एक नन्ही किरन
दे जाती है अचक ही इस सच का आभास
कि शुरू किया था सफर
जिस जगह से... जिस तरह कभी
दरअसल आज भी मौजूद हैं हम
ठीक वैसे ही... वहीँ के वहीँ
इस सच से बाबस्ता
नज़रें दूरियों पर नहीं
एक सवाल लिए
पांव तले जमीं पर टिक गयी है
भला वक्त तब ठहरा था या अब?