भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"यादों के गुंचे / नीता पोरवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीता पोरवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

03:05, 22 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण

जमीं में दबी हुई जड़ें!
खुली हवा में ना जी पाने का

बादलों के जब मर्जी आये
बरस जाने का

पत्तियों के बूँदें ढुलका देने का
शिकवा नहीं करती कभी

आँखें मूंदे वे जब भी याद करती हैं
गए दिनों की बारिशें

हौले से टांक देती है
अपनी शाख पर
एक और शोख नरम पत्ती

यादों के गुंचे हरी पत्तियों की शक्ल में
नज़र आते हैं शाखों पर...