भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कौन मुस्काया / विनोद श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:01, 4 जनवरी 2017 के समय का अवतरण
कौन मुस्काया
शरद के चाँद-सा
सिंधु जैसा मन हमारा हो गया
एक ही छवि
तैरनी है झील में
रूप के मेले न कुछ कर पायेंगे
एक ही लय
गूंजनी संसार में
दूसरे सुर-ताल किसको भायेंगे
कौन लहराया
महकती याद-सा
फूल जैसा तन हमारा हो गया
खिल गया आकाश
खुशबू ने कहा
दूर अब अवसाद का घेरा हुआ
जो कभी भी
पास तक आती न थी
उस समर्पित शाम ने
जी भर छुआ
कौन गहराया
सलोनी रात-सा
रागमय जीवन हमारा हो गया
पूर्व से आती
हवा फिर छू गई
फिर कमल मुख हो गई संवेदना
जल तरंगों में नहाकर चांदनी
हो गई है
इन्द्रधनु-सी चेतना
कौन शरमाया
सुनहरे गात-सा
धूप जैसा क्षण हमारा हो गया