भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"खूब रोया एक सूखा पेड़ / प्रमोद तिवारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद तिवारी |अनुवादक= |संग्रह=म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:00, 23 जनवरी 2017 के समय का अवतरण

याद कर
अपनी सघन छाया
खूब रोया
एक सूखा पेड़

पेड़ जिसकी छांव से
हारे थके रिश्ते जुड़े
पेड़ जिसकी देह से
होकर कई बादल उड़े
कह रहा है राख होना है
फूल हो
या एक सूखा पेड़

हर पखेरू चाहता है
डाल पर पत्ते घने
और उनकी ओट में
घर के लिए तिनके बुनें
किन्तु मौसम ने
नहीं सोचा
और बोया
एक सूखा पेड़