भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ज़िंदगी तुझसे शिकायत कैसी / प्रमोद तिवारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद तिवारी |अनुवादक= |संग्रह=म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:02, 23 जनवरी 2017 के समय का अवतरण

ज़िंदगी तुझसे शिकायत कैसी
क्या नहीं तुझने दिया है मुझको
सब तो है, और जो नहीं है वो
मेरे ख़्वाबों में है, चाहों में है
बस यूं समझो मेरी बांहों में है
ज़िंदगी तुझसे शिकायत कैसी...

तूने सपने दिये पता है मुझे
तूने अपने दिये पता है मुझे
घर दिया, घर में खुशबुएं भर दीं
गम भी रहने दिये पता है मुझे
हां, अभी तुझसे एक बात
समझनी है मुझे
पास में जिनके पंख होते हैं
क्यों वे पिंजरे की कैद ढोते हैं
और बस टकटकी लगाए हुए
आसमानों के लिए रोते हैं
ये बताओ कि आसमां क्या है
पंख पिंजरे के दरमियां क्या है
ये हवा क्या है, ये धुआं क्या है
और जो
भी हुआ
हुआ क्या है...?