भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"साथी मेरे / श्वेता राय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्वेता राय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:37, 1 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

लहरें जो सागर से करती और हवायें मधुवन से
साथी मेरे वही प्रीत मैं तुमसे करती हूँ मन से

गीतों में छंदों सा तुम हो
अधरों पर सजते हरदम
अंतस के धड़कन सा तुम हो
श्वासों पर बजते थम थम
पायल जो पैरों से करती और कलाई कंगन से
साथी मेरे वही प्रीत मैं तुमसे करती हूँ मन से

प्रातकाल की आभा तुम हो
सृष्टि में जो जान भरे
चाँद रात की शोभा तुम हो
मन के जो संताप हरे
कलियाँ जो भौरों से करती और घटायें सावन से
साथी मेरे वही प्रीत मैं तुमसे करती हूँ मन से

वेद ऋचा से पावन तुम हो
मंत्र हो पूजा में मेरी
आस दीप सा जलते तुम हो
आती जब भी रात अँधेरी
मीरा जो कान्हा से करती और शिव गंगा पावन से
साथी मेरे वही प्रीत मैं तुमसे करती हूँ मन से...