भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"प्रेम श्रृंगार / श्वेता राय" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्वेता राय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:04, 2 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण
आज मैं फिर प्रेम का श्रृंगार करना चाहती हूँ
आस का दीपक जला कर
गीत अधरों पर सजा कर
श्वास की लय में तुम्हारा नाम लिखना चाहती हूँ
आज मैं फिर प्रेम का श्रृंगार करना चाहती हूँ
नेह शब्दों में बसा कर
भावना को भी मिला कर
प्रेम में डूबा हुआ इक गीत लिखना चाहती हूँ
आज मैं फिर प्रेम का श्रृंगार करना चाहती हूँ
आँधियों में मुस्कुरा कर
भग्न तारों को सजाकर
आने वाले कल का मैं इतिहास लिखना चाहती हूँ
आज मैं फिर प्रेम का श्रृंगार करना चाहती हूँ...