भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जवान होती लड़की / मनीषा जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीषा जैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:07, 5 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

बहुत देर तक रोना चाहती हूँ
बिना किसी बात
बिना किसी वजह
बंद कमरे की चारदिवारी के बीच नहीं
बारिश में भीगते सबसे पुराने खंडहरों के पीछे
अकेले उन पुरानी पलस्तर उतरी
दीवारों के सहारे खडे होकर
जिनमें अतीत की गूँज का संगीत आज भी बजता है
बाज़ार धकिया रहा है अतीत को कोेने में
नयी एक खुराफाती आभा सी निकल रहीे है
बाज़ार के मुख से
जैसे जवान होती लड़की के चेहरे का नूर
अब जब भी जी भर आता है हमारा
तब काला चश्मा चढ़ा लेती है हम स्त्रियाँ आँखों पर
जिससे हमारे आँसू
हमारी मजबूरियाँ
हमारी इच्छायें
कामयाब न होने पाये
और हमारे रोने की कोशिश भी
लेकिन आँसू हैं कि बाहर आने को आतुर रहते हैं
हम उन्हें अपने गालों से नीचे
बे आवाज़
बे आबरू
बे जरूरत लुढ़कता हुआ नही देखना चाहते हैं
परन्तु हमारे दोस्त हमें मनाने में लगे हैं
कि मत रोओ
देखो देखो
अब हम बाज़ार में आ गए हैं
अब कोई डर नहीं
लेकिन हमारी रूलाई रूक नहीं रही है
अरे! ये तो बाजार ही हम तक पहुंच गया
हम दहाड़े मार कर रोना चाहती है
हमें नहीं चाहिए ये रंगीन बाजार
हम रोशनी से भ्रमित हो भाग रहे है
कस्तूरी गंध को बिना पहचाने
हमारे भीतर बाजार नहीं
एक स्त्री रहती है
जो बडी शिद्दत से रोना चाहती है
एक स्त्री की तरह।