भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रामपुर / मनीषा जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीषा जैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:13, 5 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

रामपुर की एक
भादों भरी दोपहर में
जब पेड़ भी गर्मी से
बिलबिला रहे थे
कुछ बच्चों को दे रहे थे छाँव
जलती हुई धरती पर
नगें पांव
ऐडी व अंगूठे के बल
चलता हुआ
भाई आता है घर
चुन्नी संभालती बहन
पानी का गिलास थमा देती है उसे
दोनों मुस्काते हैं
एक दूसरे की आँखों में
बस सिर पर हाथ धर देता है भाई।