भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कैदी / देवी नांगरानी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:23, 12 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण
सलाखों के उस ओर तुम
और
इस ओर मैं
‘मिलने का समय हो गया है’
सुनकर आवाज
आंखों से एक दूसरे को
मौन अलविदा कहकर मुड़े
पैर विपरीत दिशाओं में बढ़े
पर मन से
हम एक दूसरे की नजरों से
ओझल नहीं हुए....
मेरी याद में अब भी आबाद है
उस छुहाव की खुशबू
जब तुमने सलाखों को थामे
मेरे हाथों को छूकर
सहलाया था अपने हाथों से!
वह महक आज भी मुझे
याद दिलाती है तुम्हारी
और
मैं अपनी उंगलियों को चूम लेती हूँ!
दोनों क़ैदी-
तुम कैदी उन सलाखों के
मैं क़ैदी तुम्हारे प्यार की!