भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"लड्डू मोतीचूर के (गीत) / रमेश तैलंग" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
17:23, 15 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण
अम्माँ ने हैं आज बनाए
लड्डू मोतीचूर के
बड़े दिनों के बाद में खाए
लड्डू मोतीचूर के।
मोती जैसी नन्हीं बूँदी
रही चाशनी में डूबी,
रंग चढ़ा उन पर केसर का
तब आई उनमें खूबी,
फिर मुट्ठी में बँधे-बँधाए
लड्डू मोतीचूर के।
नया जन्मदिन है दादा का
लूट रहे हैं खूब मजा,
नए-नए कपड़े पहने हैं
माथे पर है तिलक सजा,
उन्हें बधाई देने आए
लड्डू मोतीचूर के।