भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पापा का मोबाइल फोन / रमेश तैलंग" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:17, 16 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

छूना मत, छूना मत!
ये मेरे पापा का-
मोबाइल फोन है।

मम्मी कहती है-
ये बच्चों की चीज नहीं,
महँगी है बहुत,
छेड़ना इसको ठीक नहीं,

पर मम्मी की बातों
को सुनता कौन है?

बिगड़ गया तो बोलो,
कौन भरेगा पैसे?
मुझको भी नहीं पता
चलता है ये कैसे,

पर इसकी
‘लवली-लवली’
रिंग-टोन है।

ये मेरे पापा का-
मोबाइल फोन है।