भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हमारा देश / रमेश तैलंग" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:33, 16 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

नक्शें में छोटा-सा दिखता
पर है बड़ा हमारा देश।?
दद्दू कहते-‘हमने भी न
अब तक देखा सारा देश।’

कितना अच्छा हो जो हमसे
कोई टिकट नहीं माँगे,
मुफ्त घुमाएँ बच्चों को
हर जगह रेल, मोटर ताँगे।
तब हम भी मानेंगे कि है
सचमुच आज हमारा देश।

बड़े कमाएँ खूब और फिर
बच्चों का कुछ भला करें,
आखिर अपनी गुल्लक में हम
कितने पैसे जमा करें?
जब तक हम छोटे हैं तब तक
तो दे हमें सहारा देश।