भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दूल्हा-दुल्हन बैंड-बराती / प्रकाश मनु" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=बच्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:50, 16 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

नानी के संग गए थे मेला
खूब मचा था ठेलमठेला,
हाथी देखा, छोटी रेल
बंदर-बंदरिया का खेल।

हाथी, रेल बंदरिया, बंदर-
चार चीजें देखीं,
हमने चार चीजें देखीं
प्यारी नानी के संग!

नानी के संग गए थे सर्कस
अजब, अनोखे देखे करतब,
देखे बौने, हँसता जोकर
मुर्गे की गाड़ी थी सुंदर।

मुर्गा, गाड़ी जोकर, बौने-
चार चीजें देखीं,
हमने चार चीजें देखीं
प्यारी नानी के संग।

नानी के संग गए बरात
दिन से भी उजली थी रात,
बैंड-बराती वहाँ सजेथे
दूल्हा-दुलहन बने-ठने से।

दूल्हा-दुलहन, बैंड-बाराती-
चार चीजें देखीं,
हमने चार चीजें देखीं
प्यारी नान के संग!